Site icon Hindi Dynamite News

SOC महराजगंज परमानंद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त, चकबंदी विभाग ने दी भावभीनी विदाई

महराजगंज में कार्यरत बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (SOC) परमानंद श्रीवास्तव सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, पदाधिकारियों ने भावपूर्ण ढंग से उन्हें विदाई दी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
SOC महराजगंज परमानंद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त, चकबंदी विभाग ने दी भावभीनी विदाई

महराजगंज: चकबंदी विभाग महराजगंज में कार्यरत बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (SOC) परमानंद श्रीवास्तव सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।

इस अवसर पर विभागीय कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भावपूर्ण ढंग से उन्हें विदाई दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समारोह की शुरुआत परमानंद श्रीवास्तव को फूलमालाओं से सम्मानित करने के साथ हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान के संस्मरणों को साझा किया और उनके योगदान की सराहना की। परमानंद श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने पूरे सेवा काल में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से कार्य किया और विभाग को हमेशा एक परिवार की तरह माना। उन्होंने कहा कि यह विभाग उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है और वे हमेशा इससे जुड़ी यादों को संजोकर रखेंगे।

विदाई समारोह में शामिल अधिकारी और पदाधिकारी

रीडर विजय कुमार दुबे ने कहा कि परमानंद श्रीवास्तव ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और समझदारी से कार्य किया। उन्होंने विभागीय जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाते हुए कर्मचारियों के बीच समरसता और सहयोग की भावना को बनाए रखा। दुबे ने कहा कि ऐसे अधिकारी संस्था की रीढ़ होते हैं, जिनसे नए कर्मचारी भी सीख लेते हैं।

जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने दी शुभकामनाएं

समारोह का संचालन लिपिक राकेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, सचिव परमात्मा सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरोज नारायण मिश्र और अधिवक्ता वीरेंद्र तिवारी समेत कई गणमान्य लोग भी समारोह में शामिल हुए।

रिटायरमेंट के मौके पर एडीएम प्रशांत कुमार ने दी विदाई

समारोह के अंत में परमानंद श्रीवास्तव को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह व उपहार प्रदान किए गए। साथ ही उनके सम्मान में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। इस भावुक अवसर पर श्रीवास्तव भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदाई समारोह के बाद एसओसी परमानंद श्रीवास्तव ने जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और एडीएम प्रशांत कुमार से मुलाकात की।

इस मौके पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने परमानंद श्रीवास्तव के कार्यकाल की जमकर सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version