Site icon Hindi Dynamite News

Siddharthnagar News: जनपद में एसपी की बड़ी कार्रवाई, आरआई समेत दो दरोगा निलंबित

सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने आरआई बीएन गुप्ता सहित दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Siddharthnagar News: जनपद में एसपी की बड़ी कार्रवाई, आरआई समेत दो दरोगा निलंबित

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस महकमे में कार्यप्रणाली में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) बीएन गुप्ता सहित दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी दिनेश कुमार पी के निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई जाने के बाद की गई है।

कार्यप्रणाली में दिखी लापरवाही

जानकारी के अनुसार, डीआईजी दिनेश कुमार पी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर गुरुवार को मोहाना थाने और शुक्रवार को बांसी कोतवाली और पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उनके सामने आई, जिनमें थानों की कार्यप्रणाली और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की जानकारी में पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखने को मिली।

क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की नहीं दे सके जानकारी

बताया जा रहा है कि मोहाना थाने में निरीक्षण के दौरान तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे में सवाल किए गए, लेकिन वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बांसी कोतवाली में भी तैनात उपनिरीक्षक जियाउल्लाह अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के अपराधों और संख्या की जानकारी देने में असफल रहे। DIG ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

निलंबन के कारणों की नहीं मिली जानकारी 

वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मोहाना थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, बांसी कोतवाली के उपनिरीक्षक जियाउल्लाह और प्रतिसार निरीक्षक बीएन गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट रूप से निलंबन के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान 3 प्रशिक्षु आरक्षियों के करंट की चपेट में आने की घटना भी आरआई के सस्पेंड होने की बड़ी वजह मानी जा रही है।

दूसरी तरफ, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मियों को आंतरिक कारणों के कारण सस्पेंड किया गया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकेगा। वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version