Site icon Hindi Dynamite News

श्यामदेउरवा पुलिस ने जानिये कैसे किया 8 लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
श्यामदेउरवा पुलिस ने जानिये कैसे किया 8 लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा

महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में सुलझाते हुए न केवल आरोपी महिला को गिरफ्तार किया, बल्कि करीब 8 लाख रुपये मूल्य के चोरी गए सभी सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाया है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बीते 9 मई को शाम लगभग 6 बजे की है, जब हरपुर चौराहे पर स्थित ‘वर्मा ज्वेलर्स’ की दुकान पर दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं। ज्वेलरी देखने के बहाने एक महिला ने दुकान में रखे कीमती आभूषणों को मौका पाकर चोरी कर लिया। दुकान मालिक को इसकी जानकारी बाद में हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

श्यामदेउरवा थाना में मुकदमा अपराध संख्या 121/25 के तहत धारा 303(2), 317(2), 317(4) बीएनएस में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह व मनीष पटेल ने त्वरित जांच शुरू की।

दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान सरोज देवी पत्नी दुर्योधन साहनी, निवासी भैसा, थाना भिटौली, जनपद महराजगंज के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर 10 मई को सुबह 9:50 बजे परतावल बाजार के पास से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने महिला के पास से कुल 74.700 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। बरामदगी में चैन, कुंडा लॉकेट, टॉप्स, अंगूठी, झाला, ओम लॉकेट, नथ, झुमकी समेत कुल 11 प्रकार के आभूषण शामिल हैं।

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पहले भी टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। वर्ष 2024 में वह बरईपार क्षेत्र में टेम्पू में यात्रा के दौरान एक महिला के थैले से ₹45,000 चुराने के मामले में जेल जा चुकी है।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस त्वरित खुलासे को लेकर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता ने पुलिस की सराहना की है।

Exit mobile version