Site icon Hindi Dynamite News

इनामी बदमाश की सनसनीखेज गिरफ्तारी, STF ने 50 हजार के गैंगस्टर को दबोचा

देवरिया में STF और रामपुर कारखाना पुलिस ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है। जानिये क्या है पूरा मामला
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
इनामी बदमाश की सनसनीखेज गिरफ्तारी, STF ने 50 हजार के गैंगस्टर को दबोचा

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराध की दुनिया में तहलका मचाने वाले 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। रामपुर कारखाना थाना और एसटीएफ यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त तैयब पुत्र नेयाज को गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था और कई गंभीर अपराधों में शामिल था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तैयब, आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के हिनरई गुल्लीगढ़ का निवासी है, जिसे को 28 जून को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के इनाम के बाद और भी महत्वपूर्ण हो गई थी।

विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कुख्यात अपराधी को हिरासत में लिया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

तैयब का आपराधिक इतिहास डरावना है। वह कई थानों में दर्ज गंभीर मामलों में वांछित था। इनमें हत्या का प्रयास, गोवध, पशु क्रूरता और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। 2009 से लेकर 2024 तक उसके खिलाफ आजमगढ़, देवरिया और वाराणसी जैसे जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। खास तौर पर देवरिया के कोतवाली थाने में 2020 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में वह फरार चल रहा था। इसके अलावा, आजमगढ़ के जीयनपुर थाने में भी गैंगस्टर एक्ट और गोवध से संबंधित कई मामले उसके नाम हैं।

इस गिरफ्तारी ने न केवल स्थानीय पुलिस की सक्रियता को दर्शाया, बल्कि अपराधियों में खौफ पैदा करने का भी काम किया। पुलिस अब तैयब से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है।

अपडेट जारी है…

Exit mobile version