काम की खबर : नोएडा सहित यूपी में स्कूलों की छुट्टी, अगले साल से होगी क्लास

यूपी में शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 28 December 2025, 11:38 PM IST

Noida: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ती शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा, घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे हालात में सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोएडा समेत प्रदेश भर में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

सीएम के आदेश पर निर्णय

प्रदेश में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है। आदेश के अनुसार सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, कान्वेंट और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि शीतलहर और अत्यधिक ठंड से उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

OMG: दिल्ली-NCR और नोएडा की हवा आपको कर रही है पागल? इस खबर को पढ़कर आपका माइंड हो जाएगा हैंग

नर्सरी से 12वीं तक लागू रहेगा आदेश

सरकारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह निर्णय नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों पर लागू होगा। ठंड के कारण छोटे बच्चों के बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। स्कूल बंद रहने की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या सह-शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी।

नोएडा में यूपी कबड्डी लीग: गजब गाजियाबाद की एकतरफा जीत, उदय डाबस की कप्तानी पारी

प्रशासन को सख्त निर्देश

राज्य सरकार ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। सभी स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वे समय रहते अभिभावकों और छात्रों को स्कूल बंद रहने की सूचना दें। यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 28 December 2025, 11:38 PM IST