Site icon Hindi Dynamite News

Saharanpur Bribe: तहसील पर पड़ा Anti-Corruption का छापा, रंगे हाथ पकड़े गए बाबू

सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Saharanpur Bribe: तहसील पर पड़ा Anti-Corruption का छापा, रंगे हाथ पकड़े गए बाबू

सहारनपुर: जनपद के बढ़ते रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला रामपुर मनिहारान तहसील का है जहां संग्रह विभाग में तैनात बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को एंटी करप्शन विभाग ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि दुर्गा प्रसाद पर एक व्यक्ति से फाइल पास कराने के एवज में अवैध धनराशि मांगने का आरोप था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही दुर्गा प्रसाद को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।

गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास एकत्र हो गए और तमाम कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।

पहले भी कई शिकायतें मिल चुकीं

एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है। आम लोगों ने एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा इस कार्रवाई के बाद कही ना कही रिश्वतखोरी के मामलो पर लगाम लगेगी।

Exit mobile version