Road Accident in Raebareli: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, लोडर चालक समेत दो की मौत

जनपद रायबरेली में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में लोडर चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब चलते लोडर का टायर अचानक निकल गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 2:03 PM IST

Raebareli: जनपद रायबरेली में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में लोडर चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब चलते लोडर का टायर अचानक निकल गया। टायर निकलते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराया।

चलते वाहन का टायर निकलने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडर तेज रफ्तार में था। अचानक आगे का टायर निकलते ही चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और लोडर सीधा दीवार से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gold Price Today: सोने के दामों में नैचरल उछाल, चांदी के भाव स्थिर; जानें शहरों के ताजा रेट

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए घायलों को लोडर से बाहर निकाला और एंबुलेंस व निजी साधनों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे को लेकर डॉ. अनुराग शुक्ला, ईएमओ का कहना है कि, “दुर्घटना में घायल दो लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान दोनों की मौत की पुष्टि हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया है।”

क्या अमेठी में अफसर पर गिरेगी गाज? SDM को हटाने की मांग, सभापति ने DM को लिखा पत्र

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही गुरबख्शगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त लोडर को कब्जे में लेकर यातायात बहाल कराया। साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों का आरोप-तकनीकी खराबी से हुआ हादसा

मृतकों के परिजनों का कहना है कि लोडर में पहले से तकनीकी खराबी थी। उनका आरोप है कि वाहन की सही तरीके से जांच नहीं कराई गई थी, जिससे चलते वाहन का टायर निकल गया और यह हादसा हुआ। परिजनों का कहना है कि, “लोडर में पहले से दिक्कत थी। अगर समय रहते उसकी मरम्मत होती तो आज हमारे घर के लोग जिंदा होते।”

पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण लोडर का टायर निकलना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जानें क्या है मामला

क्षेत्र में शोक का माहौल

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर है। यह घटना एक बार फिर से भारी वाहनों की नियमित जांच और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 January 2026, 2:03 PM IST