रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात कुंभी गांव के पास गन्ने से लदा एक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया।

रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक पलटा
Raebareli: रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात कुंभी गांव के पास गन्ने से लदा एक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के मुताबिकरायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंभी गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। गन्ने से पूरी तरह लदा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक पोखरा चीनी मिल की ओर जा रहा था।
हादसा बांदा-बहराइच हाईवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार और संभवतः ओवरलोडिंग के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर सड़क पर जा गिरा। घटना के समय ट्रक चालक ट्रक के नीचे दबने से बाल-बाल बचा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिवगढ़ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मामला संज्ञान में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी जा रही है, जो हादसे की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
Auraiya Crime: औरैया शहर में दिनदहाड़े हत्या, इलाके में दहशत; जानिये पूरा मामला
रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नवोदय चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, जरेला निवासी केशव बुधवार शाम करीब 7 बजे अपना ई-रिक्शा लेकर महराजगंज की ओर आ रहे थे। नवोदय चौराहे के पास पहुंचते ही रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनके ई-रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया और चालक केशव छिटककर सड़क किनारे जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Uttarakhand News: रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा; पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने केशव की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।