Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में तेज़ रफ्तार का कहर: स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सुबह स्कूल जा रहे कक्षा 11 के छात्र को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रायबरेली एम्स के लिए रेफर कर दिया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
रायबरेली में तेज़ रफ्तार का कहर: स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पढ़ें पूरी खबर

Raebareli: यूपी के रायबरेली में तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब स्कूल जा रहे एक छात्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।

यह हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस लखनऊ ओवरब्रिज पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, घायल छात्र कक्षा 11 का छात्र है, जो रोज़ की तरह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से सेंट पीटर्स स्कूल जा रहा था। तभी अचानक पीछे से आए एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मचा हड़कंप

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर छात्र को जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।

Raebareli News: रायबरेली में कंडक्टर के पैसे लेकर भागा; चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

वाहन चालक फरार, तलाश जारी

हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से वाहन के कुछ टूटे हिस्से बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।

मिल एरिया थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वाहन और चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की पूरी कहानी

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात वाहन बहुत तेज रफ्तार में था और ओवरब्रिज पर अचानक छात्र की बाइक को टक्कर मारकर आगे निकल गया। कुछ लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त पुल पर ट्रैफिक काफी कम था, जिससे वाहन चालक आसानी से भाग निकला।

मिल एरिया थाना (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली में एनटीपीसी मालगाड़ी के पहिए अचानक पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

हादसे की सूचना मिलते ही छात्र के परिवारजनों में कोहराम मच गया। वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द वाहन चालक को पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सारस ओवरब्रिज पर आए दिन तेज़ रफ्तार वाहन चलते हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण बढ़ाने और स्पीड लिमिट लगाने की मांग की है।

Exit mobile version