Raebareli News: प्राइवेट वाहनों से ओवरलोड कर सवारी ढोना रायबरेली में अब वाहन मालिकों को महंगा पड़ेगा। परिवहन विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए अब ऐसे वाहनों से कमर्शियल टैक्स वसूलने का फैसला किया है। इसके अलावा, वाहनों को प्राइवेट से कमर्शियल में कन्वर्ट भी कराना होगा। इस निर्देश के बाद आज विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट वाहनों को पकड़ा गया है।
ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में कदम
एआरटीओ परिवर्तन अम्बुज ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसे प्रदेश की ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वहीं, ऐसे वाहन राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। अब ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई से डग्गामारी पर लगाम लगेगी।
मिलेगी बड़ी सजा
इससे पहले प्राइवेट वाहन सवारी ढोते मिलने पर वाहन मालिकों से जुर्माना भरने व माफी मांगने पर छोड़ दिया जाता था। लेकिन अब परिवहन आयुक्त ने इस ढील को खत्म कर दिया है। अब प्राइवेट वाहन ओवरलोड तरीके से सवारी ढोते मिलेंगे तो उन्हें वाहन खरीदने की तारीख से वर्तमान समय तक का कमर्शियल वाहन का टैक्स देना पड़ेगा।
फैसले से मचा हड़कंप
वहीं, एआरटीओ परिवर्तन ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और जो भी प्राइवेट वाहन में सवारियों को भरता पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ परिवर्तन के इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
सरकारी बस चालकों हो रही थी हानि
आपको बता दें कि इस समय रायबरेली के विभिन्न शहरी क्षेत्र में डग्गामार वाहन अस्थाई तौर पर अपना डेरा जमा रखे हैं। इनमें सिविल लाइन चौराहा, बस स्टैंड, त्रिपुला चौराहा, रत्तापूर चौक प्रमुख है। यहां पर मैजिक व ऑटो चालक मनमाने ढंग से सवारियां भरते हैं। अभी रोडवेज बस चालको ने भी रायबरेली बस स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए बताया था कि डग्गामार वाहनों की वजह से सरकारी बस चालकों को राजस्व की हानि हो रही है। इन्हें हटाना जरूरी है, जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा था।