Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली DM ने किया मंदिरों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

आगामी सावन माह से पहले रायबरेली जिलाधिकारी ने एसपी यशवीर सिंह के साथ मंदिरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मन्दिर परिसर, घाट व श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग का निरीक्षण भी किया गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli News: रायबरेली DM ने किया मंदिरों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने आगामी सावन माह के दृष्टिगत बछरावां क्षेत्र में स्थापित भवरेश्वर मंदिर व श्री आस्तीक स्वामी मंदिर, लालूपुर खास का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान मन्दिर परिसर, घाट व श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पार्किंग, बैरीकेटिंग,प्रकाश की व्यवस्था और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें, जिससे सावन माह में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और वह सुगमता से पूजा अर्चना कर सकें।

पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा व सुगम यातायात के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, जिससे मन्दिर आने वाले श्रद्धालु सुगमता से आकर दर्शन कर सकें व उनके आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

समाधान दिवस का आयोजन 10 जुलाई को

आम जन मानस को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत शमन मानचित्र एवं ओ०बी०पी०ए०एस० पोर्टल पर प्राप्त मानचित्रों को स्वीकृत, निस्तारित करने हेतु जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष रायबरेली विकास प्राधिकरण हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में 10 जुलाई 2025 को 10:30 बजे 01:30 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में समाधान दिवस व कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शमन मानचित्र एवं ओ०बी०पी०ए०एस० पोर्टल पर ग्रुप्त मानचित्रों की स्वीकृति/निस्तारण एक ही पटल पर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपना आवेदन शमन मानचित्र प्राधिकरण कार्यालय व भवन मानचित्र ओ०बी०पी०ए०एस० पोर्टल पर जमा कर सकते है।

जन मानस से अपील है कि अपने भवनों का शमनओ०बी०पी०ए०एस० पोर्टल पर मानचित्रों की स्वीकृक्ति निस्तारण कराने हेतु आयोजित समाधान दिवस कैम्प मे उपस्थित होकर निस्तारण करा सकते है।

Exit mobile version