Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली जिलाधिकारी ने एसपी के साथ शिकायतों का किया निवारण, जानें पूरा मामला

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज एसपी के साथ तहसील दिवस पर जन समस्याओं को सुना और समाधान किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli News: रायबरेली जिलाधिकारी ने एसपी के साथ शिकायतों का किया निवारण, जानें पूरा मामला

रायबरेली: जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से रायबरेली सदर तहसील में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील परिसर में सैकड़ों की तादाद में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनके निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा सक्रियता से प्रयास किए जा रहे हैं।

फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाधान दिवस में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले, अतिक्रमण की शिकायतें, पारिवारिक विवाद और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर लोग अपनी गुहार लगाने पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस अभी भी जारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस अभी भी जारी है और अब तक कुल नब्बे शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से दस शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया है, जिससे फरियादियों को तत्काल राहत मिल सकी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे

इस महत्वपूर्ण तहसील दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नवीन चंद्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, सीओ सिटी अमित सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों पर ध्यान दिया और उनके निराकरण में सहयोग किया।

समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका

संपूर्ण समाधान दिवस का यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है, जिससे जमीनी स्तर पर लंबित समस्याओं का समाधान संभव हो पा रहा है। अधिकारियों की मौजूदगी और उनकी सक्रियता से फरियादियों में विश्वास का माहौल देखा गया। यह पहल निश्चित रूप से आमजन को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वही अब देखने वाली बात यह है कि, क्या

Exit mobile version