Raebareli: लोक आस्था और परंपरा के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर रायबरेली के सई नदी तट के राजघाट पर आज सुबह विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने सुहागिनों से सुहाग रूपी सिंदूर ग्रहण किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और व्रती माताओं की उपस्थिती ने माहौल को भक्तिभाव और उत्साह से भर दिया।
सुहागिनों ने ग्रहण किया सिंदूर
छठ पर्व के महत्व को देखते हुए कमला फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में सुहागिनों ने अपनी पारंपरिक पोशाक में भाग लिया। पूनम सिंह ने सभी महिलाओं से सुहाग रूपी सिंदूर ग्रहण कराते हुए उनसे पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार छठ महापर्व की मान्यता को निभाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी व्रती माताओं और बहनों ने आस्था के साथ सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाह
सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा
सुबह के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देने का यह आयोजन छठी मईया की पूजा के अंतर्गत किया गया। व्रती माताओं और बहनों ने अपने हाथों में जल और फूल लेकर सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान सभी ने अपने परिवारों की खुशहाली, समाज की समृद्धि और जनपदवासियों के कल्याण की कामना की।
🌅रायबरेली में छठ महापर्व: सई नदी तट, राजघाट पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने सुहागिनों से सुहाग रूपी सिंदूर ग्रहण कराया। व्रती माताओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।#Chhath #Raebareli #Festivals pic.twitter.com/TULqMkCHfh
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 28, 2025
प्रसाद वितरण और आशीर्वाद
सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यह प्रसाद भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक था। पूनम सिंह ने कहा कि छठ महापर्व केवल पूजा का त्यौहार नहीं है बल्कि यह सामूहिक आस्था और सामाजिक समर्पण का उत्सव भी है। उन्होंने सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस परंपरा को अपने परिवारों और समाज में आगे बढ़ाएं।
Raebareli: दो साल से सऊदी जेल में बंद राजीव पासवान, परिजनों ने PM-CM से लगाई गुहार
भक्तिभाव और आस्था का संगम
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि छठ महापर्व का यह आयोजन हर वर्ष समाज में भाईचारे और धार्मिक आस्था को मजबूत करता है। पूनम सिंह ने सभी से प्रार्थना की कि छठी मईया सभी जनपदवासियों का कल्याण करें और समाज में सुख-समृद्धि का संचार करें।

