Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: अतुल तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, किसान नेता बैठे धरने पर

रायबरेली के अतुल तिवारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
रायबरेली: अतुल तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, किसान नेता बैठे धरने पर

रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र में अतुल तिवारी हत्याकांड में कहानी किसी सीरीयल की तरह बदलती रही। अतुल तिवारी मर्डर केस में अब एक आरोपी करन प्रजापति के पिता धुनारी उर्फ राजेश प्रजापति के पिता की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक प्रजापति के परिवार ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या इस लिये की कि 6 अप्रेल के विवाद के बाद अतुल तिवारी के परिवार के लोग पैसे मांगने का दबाव बना रहे थे। जिसके कारण राजेश प्रजापति मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे। राजेश प्रजापति ने 19 अप्रेल को घर मे फांसी लगा ली थी। करन प्रजापति हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं तब से करन का परिवार स्थानीय स्तर पर आरोपों और सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा था। वहीं राजेश प्रजापति की मौत के बाद लोगों से सड़क मार्ग जाम करके न्याय की मांग भी की थी और किसान नेता रमेश सिंह अपने समर्थकों के साथ सरेनी थाना के बाहर शहीद स्मारक पर धरना दिए थे।

गौरतलब है कि 5 अप्रेल को नाली विवाद के चलते सरेनी बाजार में पड़ोस के रहने वाले पुनीत सिंह, करन प्रजापति, बाउवा और अजय वर्मा ने अतुल तिवारी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में करण प्रजापति, बउवा और अजय वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुनीत सिंह फरार चल रहे हैं। वहीं आरोपी पुनीत सिंह के परिजनों व उसकी बहन कल्पना सिंह का कहना है कि उनका भाई बेगुनाह है उसको फर्जी तरीके से फसाया जा रहा है।

इस मामले में रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने विपक्षी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता एक हत्याकांड पर जातिगत राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा था कि वह सरेनी विधानसभा के सभी नागरिकों के साथ हैं। चाहे वह किसी भी जाति व धर्म का हो। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति क्षेत्र का अमन चैन खराब करना चाह रहे हैं। इस मामले में ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडे मृतक अतुल तिवारी के परिजनों से मिले थे और कहा था कि हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाना चाहिये। फिलहाल इस मामले में थाना इंचार्ज शिवाकांत पांडे का कहना है कि पुलिस मामले में हर पहलुओं की जांच कर रही है।

Exit mobile version