Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली बीएसए ने किया महिला टीचर को सस्पेंड, जाने पूरा मामला

रायबरेली में कार्य में अनियमितता पाए जाने बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा महिला इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड किया गया है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली बीएसए ने किया महिला टीचर को सस्पेंड, जाने पूरा मामला

रायबरेली । वित्तीय अनियमितता और मनमानी कार्यशैली करने पर एक महिला प्रधानाध्यापक इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने यह कार्यवाही की है।

इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। इसके बाद निलंबित इंचार्ज प्रिंसिपल बीईओ ऑफिस से अटैच की गईं हैं। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ओसाह प्राथमिक विद्यालय का है।

पत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, रायबरेली ने लिखा है सिम्पल गुप्ता इंचार्ज प्राथमिक विद्यालय ओसाह, शिवगढ़ की
आख्या प्रेषित की गयी है। जिसके अनुपालन में कार्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति यथा (खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिवगढ़, सतींव तथा बछरोंवा) संयुक्त रूप से उपलब्ध करायी गयी। आख्या में सिम्पल गुप्ता द्वारा स्कूल में वित्तीय अनिमित्ता, निर्माण कार्य के साथ-साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष परिवर्ततन, अनियमित आहरण किया गया। इस सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया पुष्टि करते हुए सिम्पल गुप्ता के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित किए जाने की अनुशंसा की गयी है।

पत्र में सिम्पल गुप्ता पर कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 सपठित उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एंव अपील) नियमावली 1999 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिवगढ़, रायबरेली से सम्बद्ध किया गया है।

इस प्रकरण की जजांच हेतु अश्वनी कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी, हरचन्दपुर रायबरेली को जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया। जिसमे शिक्षिका की खिलाफ 15 दिन के अंदर में अपनी जाँच आख्या कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस कार्रवाई के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्य मे अनियमितता व। लापरवाही करने वाले शिक्षको के विरुद्ध पहले भी दंडात्मक कार्यवाही की जाती रही है। विभाग द्वारा लगातार प्रयास हो रहा है कि स्कूलों में टीचरों की उपस्थिति पूरी रहे साथ ही भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाए।

Exit mobile version