Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Accident: रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरकर दिव्यांग युवक की मौत

रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को एक ट्रेन हादसे में एक दिव्यांग की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli Accident:  रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरकर दिव्यांग युवक की मौत

रायबरेली:  रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को एक ट्रेन हादसे में एक दिव्यांग की मौत हो गई। शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही की है।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज दोपहर को हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चलती ट्रेन से गिरने से एक नेत्रहीन युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों से संपर्क करने की कोशिश

मृतक की पहचान अमित जैन के रूप में हुई है। वह लखनऊ के पीर बुखारा चौक का रहने वाला था। अमित के पास से मिले आधार कार्ड से यह जानकारी मिली। जीआरपी पुलिस इस आधार पर उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

आगे की कार्रवाई जारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, अमित नेत्रहीन था। वह ट्रेनों में खाने-पीने की चीजें बेचकर अपना जीवन यापन करता था। जीआरपी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

परिजनों में शोक की लहर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार , वहीं सलोन कोतवाली क्षेत्र के सेमरी झकरासी गांव में मंगलवार की रात को एक दुखद घटना हो गई। यहाँ रंजीत कुमार (25 वर्ष) पिता नन्हू नाम का युवक अपने घर में पंखे का तार लगा रहा था। इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रंजीत के परिजन जब कमरे में गए तो देखा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। तो घटना की जानकारी के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना की जानकारी के दौरान घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही अब देखने वाली बात यह है कि आगे यह मामला क्या मोड़ लेता है। कब तब मृतक के परिजनों को इंसाफ मिल पाता है।

Exit mobile version