Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाह

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाह

Raebareli: शहर कोतवाली क्षेत्र के मिलन टॉकीज के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे प्रतिष्ठान को घेर लिया, जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान राख हो गया,स्थानीय निवासियों ने तड़के धुआं और लपटें देखीं तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

लाखोंं का माल था दुकान में

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक दुकान का अधिकांश हिस्सा राख हो चुका था। दुकान में टीवी, फ्रिज, मोबाइल, एसी समेत कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जलकर नष्ट हो गए। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, नुकसान लाखो रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है।

रायबरेली में एक्सपायरी उत्पाद की बिक्री, दुकानदार के खिलाफ उपभोक्ता का हंगामा, की कार्रवाई की मांग

दुकान मालिक एसके चौधरी ने बताया कि रात में दुकान बंद के दौरान सब कुछ सामान्य था।

व्यापार मंडल ने की मांग

व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गहराई से जांच कराई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गोदामों और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके का मुआयना किया है।

सबसे पहले बाजार के स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं और तत्काल उन्हें सूचित किया। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही गोदाम पूरी तरह लपटों की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली।

रायबरेली में चोरों का तांडव: दीपावली की रात चुराया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है। पुलिस का मानना है कि यह शॉर्ट सर्किट या कोई साजिश हो सकती है। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान रात में बंद करने के बाद सब कुछ सामान्य था। आसपास के व्यापारियों ने बताया कि सुबह-सुबह धुआं देखकर भगदड़ मच गई थी।

पुलिस ने बताया कि आग के कारणों की वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

 

 

 

 

Exit mobile version