बलरामपुर में महाशिवरात्रि 2026 को भव्य बनाने के लिए शिव नाट्य कला समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस वर्ष पहली बार 12 ज्योतिर्लिंगों की झांकी शोभा यात्रा में शामिल होगी। नगरवासियों और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।

झांकी
Balrampur: जिले में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी शिव नाट्य कला समिति ने अपने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2026 के भव्य महोत्सव को लेकर समिति की बैठक में आगामी 'शिव बारात' की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने तय किया कि इस बार आयोजन को पहले से भी भव्य और दिव्य बनाया जाएगा।
तुलशीष दूबे ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि विगत 57 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि पहली बार 12 ज्योतिर्लिंगों की झांकी शोभा यात्रा में शामिल की जाएगी। यह झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी और लोग एक ही स्थान पर सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शोभा यात्रा में पारंपरिक भारतीय वेशभूषा धारण कर भाग लें। उनका कहना था, "हमारा मकसद बलरामपुर को वास्तव में काशी जैसा आध्यात्मिक स्वरूप देना है। ‘छोटी काशी’ की पहचान को विश्व स्तर पर और मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।"
बलरामपुर में पूर्व चेयरमैन फिरोज हत्याकांड: वकीलों की हड़ताल से टली सुनवाई, 31 जनवरी पर टिकी नजरें
अम्बरीष शुक्ला ने बताया कि इस बार भी बलरामपुर की शिव बारात में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे। इस बात को देखते हुए समिति ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का फैसला किया है।
अध्यक्ष ने बताया कि शोभा यात्रा के मार्ग, ट्रैफिक रूट डाइवर्जन और सुरक्षा मानकों को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग टोलियां बनाकर आयोजन के हर पहलू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खोई उम्मीदें वापस लौटीं: बलरामपुर पुलिस की साइबर सफलता ने जीता भरोसा, लोगों के चेहरे पर खिली मुस्कान
बैठक में जय प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र शरण द्विवेदी, अभय सोनी, राहुल गिरी, प्रदीप वर्मा, भानु प्रकाश तिवारी, शिवम मौर्य, मनीष जयसवाल, कृष्णा शुक्ला, पियूष गुप्ता और अन्य सदस्यों ने आयोजन की सफलता के लिए संकल्प लिया।