Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj news: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा रैली का हुआ आयोजन, जानें पूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,स्वरूपरानी प्रयागराज की छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए तिरंगा रैली पूरे उत्साह के साथ निकाली गई।
Published:
Prayagraj news: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा रैली का हुआ आयोजन, जानें पूरी खबर

Prayagraj news: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर दिनांक 12 अगस्त 2025 ,मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,स्वरूपरानी प्रयागराज की छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति से ओतप्रोत स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ विद्यालय से सिविल लाइंस ,हनुमान मंदिर,मेडिकल चौराहा ,कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक होते हुए तिरंगा रैली पूरे उत्साह के साथ निकाली गई।

सर्वप्रथम तिरंगा रैली की पहल करते हुए कोशिश…

इस रैली को प्रयागराज की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शिक्षिकाओं और छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति से परिपूर्ण और भारत माता का जयगान करते हुए नारे भी लगाए।इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ, बैच,कैप और स्मृतिचिन्ह से स्वागत और अभिनंदन पूरे उत्साह के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा रैली की पहल करते हुए कोशिश की गई है।

बलिदान को स्मरण कराने का पर्व… 

देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं का उत्साह जनमानस को भी जागरूक करने में सहायक होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने अपने ओजस्वी उदबोधन में सभी का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक पर्व स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आजादी हेतु अपने अमर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को स्मरण कराने का पर्व माना जाता रहा है।

इस अवसर पर बात की जाए तो संवैधानिक मूल्यों ,आदर्शों,मौलिक अधिकारों के साथ मूल कर्तव्यों का भी पालन करने की जरूरत होती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। रैली में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा, लता कुमारी, रश्मि सिंह, किरन राय, प्रज्ञा मिश्रा, डॉ प्रीति, इफ़्फत जिया, श्वेता यादव,अनीता उत्तम,,डॉ. रंजना यादव, डॉ. आकांक्षा केशरी, मृदुला यादव, रूपाली ,ज्योति अग्रवाल,संध्या सैलानी, शुभदर्शिनी, वंदना आनंद, पल्लवी श्रीवास्तव, कीर्ति पाण्डेय ,चारु गुप्ता,भारती, रेखा राम, मंजुश्रीवस्तव, पुष्पा शुक्ला, वंदना आदि शिक्षिकाऐं शामिल रहीं।

पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, कुदाल से किया था वार; गोरखपुर पुलिस ने बरामद किया

 

 

Exit mobile version