Prayagraj News: वाहन की चपेट में आने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने की ये मांग

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ मार्ग पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामनगर गंसियारी टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो चुका है। सड़क पर टहलने वाले गोवंश अचानक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।

Updated : 26 August 2025, 12:10 PM IST

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ मार्ग पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामनगर गंसियारी टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो चुका है। सड़क पर टहलने वाले गोवंश अचानक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन गाय-बछड़ों की मौके पर ही मौत हुई थी, जबकि चौथा गोवंश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प गया था।

कैसे हुआ हादसा

UP News: रायबरेली में नाली विवाद में लाठी डंडे से पड़ोसी पर टूट पड़े दबंग, आगे जो हुआ पकड़ लेगें माथा

जानकारी के मुताबिक हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिल गया था। हादसे की सूचना पर मऊआइमा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और हाईवे पर बैरियर लगवाकर यातायात नियंत्रित कर दिया गया। घायल गोवंश को बचाने की पूरी कोशिश की जा चुकी है, वहीं मृत पशुओं को सड़क से हटवाकर जाम की स्थिति से भी राहत दिलाई जा चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल को शुरू किया जा चुका है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का आसानी से सुराग मिल जाए।

प्रशासन से उचित प्रबंधन को लेकर मांग..

ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की सड़क पर बढ़ती आवाजाही को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से उचित प्रबंधन को लेकर मांग की जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि हाईवे पर अक्सर आवारा मवेशी घूमते रहते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात होते ही आवारा पशु झुंड बनाकर सड़क पर घूमते हुए दिखाई देते हैं! जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि इन पशुओं को ऐसे ही  खुले सड़क पर ही  घूमना पड़ता है।

रायबरेली में घरेलू विवाद के बाद युवक का गंगा नदी में कूदने का संदेह, पुलिस की खोजबीन जारी

 

Location : 
  • Prayagraj News

Published : 
  • 26 August 2025, 12:10 PM IST