Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज में शॉर्ट सर्किट से ज्वालामुखी बनी दुकान: 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, लाखों का सामान स्वाहा

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह एक आभूषण एवं कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और सीआरपीएफ जवानों को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
प्रयागराज में शॉर्ट सर्किट से ज्वालामुखी बनी दुकान: 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, लाखों का सामान स्वाहा

Prayagraj: जिले के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक आभूषण और कपड़ों की दुकान में अचानक आग भड़क उठीसुबह करीब साढ़े सात बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लियाबाजार में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गए

दुकान से धुंआ निकलते देख मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक शिवजी केसरवानी, निवासी 40 नंबर गोमती, गुरुवार रात रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थेशुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तत्काल फोन कर उन्हें सूचना दीजब तक शिवजी मौके पर पहुंचे, तब तक दुकान के अंदर आग तेजी से फैल चुकी थी

मौके पर पहुंची थरवई पुलिस

सूचना मिलते ही थरवई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचीआग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक कर कुल पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईंसाथ ही पंडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र से भी जवान और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचाए गएफायर कर्मियों और सीआरपीएफ जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए

वायरल वीडियो से बवाल: निचलौल CHC अधीक्षक पद से हटाए गए डॉक्टर पहुंचे हाईकोर्ट, CMO से जवाब तलब

आग पर पाया गया काबू

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सकाहालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा सारा माल, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो चुका थाधुआं इतना घना था कि आस-पास की दुकानों को भी अस्थायी रूप से खाली कराया गया ताकि कोई हादसाहो

लाखों का सामान खाक

दुकान मालिक शिवजी केसरवानी ने बताया, “आग शॉर्ट सर्किट से लगी थीहमारी दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये के आभूषण और कपड़े जलकर राख हो गएजो कुछ बचा है, वह सिर्फ राख और टूटी हुई अलमारियां हैं।” घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपा भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कियाथरवई पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी हैप्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट ही मुख्य कारण बताया गया है

बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों और कारतूस के साथ सरताज दबोचा गया, हथियार बरामद

सीआरपीएफ जवानों ने की मदद

फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर आग लगने की सूचना कुछ देर बाद मिलती तो आग पास की दुकानों में भी फैल सकती थीसमय रहते सूचना मिल जाने और सीआरपीएफ जवानों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गयाइस घटना ने एक बार फिर बाजारों में अग्निशमन सुरक्षा की कमजोर तैयारियों की ओर ध्यान खींचा हैफायर विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में फायर एक्सटिंग्विशर और सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके

Exit mobile version