Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, शिक्षकों को किया सम्मानित

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, शिक्षकों को किया सम्मानित

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 513 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू का स्थान भगवान से भी ऊपर माना गया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को शिक्षा के क्षेत्र में पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा गया है। प्रयागराज शिक्षा के हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभारने का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता है और शिक्षा की मजबूत नीव डालने का काम आप शिक्षकों के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नकल माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आज हमारा मुकाबला देश के अलग-अलग प्रदेशो से नहीं है, बल्कि हमारा मुकाबला दुनिया के टॉप देशो के साथ है। उन्होंने सभी गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में आपकी शिक्षा व आर्शीवाद के कारण हमारे देश की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम किया है। आज अंतरिक्ष की बात हो, तो वहां भी भारत का तिरंगा फहरा रहा है।

उन्होंने कहा कि धरती पर तो भारत की जय-जयकार हो ही रही है। धरती के अतिरिक्त अंतरिक्ष में भी हमारे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्य किया है। उपमुख्यमंत्री ने ग्रुप कैप्टन सुभ्रांशु शुक्ला की उपलब्धियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन सुभ्रांशु शुक्ला से मुलाकात के समय कहा था कि बहुत जल्द ही अंतरिक्ष में भारत का भी अपना स्पेस स्टेशन स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक चंद्रमा के दक्षिणी क्षोर पर दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा है, वहां पर सबसे पहले भारत पहुंचा और अपना तिरंगा फहराया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि आज देश मा0 प्रधानमंत्री जी व प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काफी तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नरेन्द्र सिंह गौड़ व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

 

Exit mobile version