Prayagraj: दिल्ली से प्रयागराज आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 अगस्त की रात एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी प्रसारित किया गया है। ट्रेन में यात्रियों को लेकर तैनात एक जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता ने युवती के साथ छेड़खानी की है। इसका उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया है।
एसपी ने सिपाही को किया निलंबित
इस घटना का 51 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किया गया। इसमें सिपाही ने युवती से माफी मांगा है। युवती के शिकायत करने के बाद एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने सिपाही को निलंबित किया है। इस मामले को लेकर जांच शुरू की गई है।
प्रयागराज एक्सप्रेस में शर्मनाक हरकत!
➡️दिल्ली से आ रही ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात GRP सिपाही ने महिला यात्री से की छेड़खानी।
➡️वायरल वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया।
➡️पीड़िता की शिकायत पर सिपाही निलंबित, जांच शुरू।
➡️महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल!
➡️जनता कर रही… pic.twitter.com/qLogbdR3ND
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 23, 2025
क्या है मामला?
वाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर प्रसारित वीडियो के अलावा पोस्ट भी डाला गया है। इसमें पूरे घटना के बारे में जानकारी मिली है। इस दौरान प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर युवती अपनी रिजर्व सीट पर सो रही थी। आरोप लगाया है कि सिपाही आशीष गुप्ता द्वारा सीट पर पहुंच गया और जाकर महिला यात्री का शरीर गलत तरह से छूने लगा।
Meerut News: पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़, इनामी गैंगस्टर वसीम कुरैशी और मुनीर गिरफ्तार
सिपाही ने महिला से मांगी माफी
युवती ने इस दौरान जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया था। वहीं सिपाही की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया गया। इसके अलावा शिकायत करने की भी धमकी दी गई थी। इस दौरान वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है। वहीं युवक आंसू बहाते और नौकरी बचाने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान महिला ने भी सिपाही को जोरदार फटकार लगा दी।
मामले में लोगों की क्या थी प्रतिक्रिया
मामले की बात करें तो युवती ने शिकायत भी दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद जीआरपी के एसपी ने सिपाही को तुरंत ही निलंबित किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग घटना की खूब निंदा कर रहे हैं। सभी लोगों ने इस घटना के होने के बाद सिपाही की नौकरी बर्खास्तगी की मांग कर दी है। घटना होने के बाद जीआरपी की खूब किरकिरी हो गई है।
Meerut News: पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़, इनामी गैंगस्टर वसीम कुरैशी और मुनीर गिरफ्तार
एसपी प्रशांत वर्मा का बयान
इस मामले को लेकर एसपी प्रशांत वर्मा ने जानकारी दिया है कि जांच होने के बाद कांस्टेबल का निलंबन किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से कार्रवाई भी की गई है।