प्रतापगढ़ सड़क हादसा: माघ मेले जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 23 घायल

प्रतापगढ़ में घने कोहरे के कारण श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और निजी बस की टक्कर में 23 लोग घायल हो गए। सभी घायल प्रयागराज माघ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 17 January 2026, 2:40 PM IST

Pratapgarh: मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने की आस्था लेकर निकले श्रद्धालुओं की यात्रा प्रतापगढ़ में हादसे का शिकार हो गई। घने कोहरे और तेज रफ्तार ने एक बार फिर सड़कों पर कहर बरपाया। प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर के पास प्रयागराज अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप सड़क पर पलट गई और उसमें सवार श्रद्धालु इधर-उधर गिर पड़े। पिकअप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। यह प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के लिए जा रहे थे।

हिंदू संगठनों का प्रतापगढ़ में जोरदार प्रदर्शन, बांग्लादेश में कथित हिंसा के खिलाफ एकजुटता, जानें आगे क्या हुआ?

घायलों का हाल

हादसे में कुल 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल श्रद्धालु संत कबीर नगर जिले के लोहरौली थाना शाखा क्षेत्र के एक गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत राज के निर्देशन में नगर कोतवाल सुभाष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया और सड़क पर पलटी पिकअप को क्रेन की मदद से हटवाया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर यातायात को सामान्य किया गया। टक्कर मारने वाली निजी बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

UP STF की बड़ी कामयाबी: प्रतापगढ़ अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

लगातार हो रहे हादसे

माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोहरा, नींद और तेज रफ्तार इन हादसों की बड़ी वजह बन रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित वाहन से ही सफर करें।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 17 January 2026, 2:40 PM IST