Site icon Hindi Dynamite News

Pratapgarh News: पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल सहित दबंगों को दबोचा, नशे में फायरिंग का मामला  

प्रतापगढ़ के लीलापुर में शराब के नशे में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग पर निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू की गई है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Pratapgarh News: पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल सहित दबंगों को दबोचा, नशे में फायरिंग का मामला  

Pratapgarh: प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर क्षेत्र में शराब के नशे में दबंगई और फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर थाना लीलापुर पुलिस ने विनय शंकर तिवारी और धीरज तिवारी को लाइसेंसी पिस्टल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना थाना लीलापुर क्षेत्र के एक ढाबे पर हुई, जहां आरोपियों ने शराब के नशे में दबंगई दिखाते हुए फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के दौरान पीड़ित ने जब झुककर जान बचाने की कोशिश की, तो गोली दीवार में जा लगी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।

प्रतापगढ़ में शराब के नशे में फायरिंग, दो दबंग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग कानूनन दंडनीय है और इसका उपयोग केवल आत्मरक्षा के लिए किया जा सकता है। इस घटना में आरोपियों ने लाइसेंसी हथियार का गलत इस्तेमाल किया है, जिसके कारण उनकी लाइसेंस निरस्तीकरण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

घटना की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा

एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, हम किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को बख्शने वाले नहीं हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे संयमित व्यवहार करें और शस्त्रों का सही इस्तेमाल करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

ससुराल वालों ने फर्जी तरीके से करवा दिया तलाक, महिला ने SP से की शिकायत, पढ़ें चौंकाने वाली खबर

शस्त्र दुरुपयोग पर होगी सख्त कार्रवाई

थाना लीलापुर के दरोगा गिरीश धर दूबे और उनकी टीम ने दबंगों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस इस मामले में शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई भी कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस ने अलर्ट मोड पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है। इस तरह की कार्रवाई से आम जनता में विश्वास बढ़ा है कि पुलिस अपराधों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है।

Exit mobile version