Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज में इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये चीज हुई बराबद

उत्तर प्रदेश के  प्रयागराज में  इनामिया 01 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। कब्जे से 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन, 750 रूपये नकद, चोरी की 01 मोटरसाइकिल 01 व अवैध देशी तमंचा... पढ़ें पूरी खबर
Published:
प्रयागराज में इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये चीज हुई बराबद

Prayagraj News :  उत्तर प्रदेश के  प्रयागराज में  इनामिया 01 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। कब्जे से 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन, 750 रूपये नकद, चोरी की 01 मोटरसाइकिल 01 व अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी  के मुताबिक,  थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 142/25 धारा 331(6)/309(6)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये 01 अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ लकड़ू पुत्र मिठाईलाल निवासी बैश काटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी में पुलिस मुठभेड़ में ककरहा फतेहपुरघाट रोड के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस दौरान उसके कब्जे से 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 750 रूपये नकद, 01 मोबाइल फोन, चोरी की 01 मोटरसाइकिल(पैशन प्रो रजि0 नं0 UP 70 CM 8779) 1 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 1 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया जा चुका है।

न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/25 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दरअसल, अभियुक्त 25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त है तथा उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट(NBW) भी जारी किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ का विवरण 
बुधवार को  पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दर्जी महुआ ककरहा फतेहपुरघाट रोड के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए  रुकने का इशारा किया गया। परन्तु बाइक सवार वह व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया, जिससे उस व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जा चुकी है।

Exit mobile version