Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Today: यूपी वासियों, सावधान! कई जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी तेज आंधी तो अचानक से बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
UP Weather Today: यूपी वासियों, सावधान! कई जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी तेज आंधी तो अचानक से बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है। कहीं राजधानी लखनऊ, वाराणसी और झांसी समेत कुछ जगहों पर आसमान पूरी तरह साफ है और तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 31 मई तक प्रदेश में बारिश की संभावना है, हालांकि इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों मंडलों में कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। 28 मई तक कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 29 मई से एक बार फिर बारिश का मौसम सक्रिय होगा और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मई के अंत तक जारी रहेगी बारिश

मौस विभाग ने अलर्ट जारी किया

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 30-31 मई को लेकर मौस विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि, तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में झांसी सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बांदा, उरई, मुरादाबाद और आगरा में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

इन जिलों को लेकर अलर्ट

यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराईच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज वाले बादलों के साथ धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है।

बता दें कि, बीते कुछ दिनों से यूपी के मौसम का हाल बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बीच कभी आंधी तो कभी बारिश हो रही है।

Exit mobile version