भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा की मां के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जाताया शोक

नोएडा में डॉ महेश शर्मा की माता ललिता शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद डॉ अनिल अग्रवाल समेत कई नेता उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 December 2025, 4:54 PM IST

Noida: नोएडा में बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा की माता ललिता शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह सभा नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं। सभा में आए नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए ललिता शर्मा के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद किया।

ललिता शर्मा को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर ललिता शर्मा की आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि ऐसे पुण्यात्मा की सेवा और योगदान समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ललिता शर्मा जैसी पुण्यात्मा को नमन करता हूं। उन्होंने उनके गुणों और समाज सेवा में योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का समाज में हमेशा सम्मान रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय और राज्य स्तर के कई नेता उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने ललिता शर्मा को उनके जीवन में निभाए गए सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों के लिए याद किया। सभा में आए सभी ने डॉ महेश शर्मा और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके दुख में सहभागी बनने का प्रयास किया।

डॉ महेश शर्मा ने अपने माता जी के निधन पर भावुक होते हुए कहा कि माता जी ने हमेशा परिवार और समाज के लिए समर्पित जीवन जिया। उन्होंने परिवार और समाज में अपने योगदान से सबका मार्गदर्शन किया। सांसद ने कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा और हम उनकी यादों को संजोकर आगे बढ़ेंगे।

नोएडा स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में ललिता शर्मा के पुण्य और उनके योगदान की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत और समापन दोनों ही सादगी और श्रद्धा के साथ हुई।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 8 December 2025, 4:54 PM IST