Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन: जेवर एयरपोर्ट के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला दबोचा, जानें पूरा मामला

नोएडा पुलिस को 24 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी के हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी और 20 महीने से फरार चल रहे आरोपी रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ज़ेवर एयरपोर्ट के पास सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी। अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन: जेवर एयरपोर्ट के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला दबोचा, जानें पूरा मामला

Noida News: नोएडा पुलिस (Noida Police) को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 24 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी रविंद्र शर्मा (Ravindra Sharma) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते 20 महीनों से फरार चल रहा था और लगातार गिरफ्तारी से बचता आ रहा था।

ज़ेवर एयरपोर्ट के पास ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी

वर्ष 2023 में रविंद्र शर्मा और उसके साथियों ने ज़ेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास जमीन दिलाने का झांसा देकर करीब 24 करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपी लोगों को यह कहकर फंसाते थे कि एयरपोर्ट के आसपास की जमीन भविष्य में कई गुना महंगी बिकेगी। इसी लालच में कई लोगों ने भारी रकम निवेश कर दी, लेकिन न जमीन मिली और न पैसे वापस किए गए।

16 आरोपियों के खिलाफ हुई थी एफआईआर

इस हाई-प्रोफाइल मामले में कुल 16 आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। 22 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

आरोपी की गिरफ्तारी कैसे हुई?

एसएचओ सेक्टर-63 के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि इनामी अभियुक्त रविंद्र शर्मा नोएडा में किसी स्थान पर छिपा हुआ है। इसके बाद एक विशेष टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि ठगी के पैसे कहां गए और बाकी फरार आरोपियों का क्या नेटवर्क है।

निवेशकों की राहत की उम्मीद

पुलिस की इस कार्रवाई से उन निवेशकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जिनकी मेहनत की कमाई इस ठगी में डूब गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश भी तेजी से जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version