Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के बिचपई गांव की रहने वाली “निर्मला” लखपति दीदी योजना की मदद से अपना मोमबत्ती उद्योग चलाती है। अब उनकी आय प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक हो चुकी है। निर्मला को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
इससे वह काफी गौरवान्वित है और ग्रामीण महिलाओं के बीच लखपति दीदी निर्मला ने आत्मनिर्भरता की एक मिसाल कायम की है। निर्मला पहले एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी, जहां उसको बहुत कम पैसे मिलते थे। एनआरएलएम के ग्रामीण महिलाओं के समूह की मदद से उसने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया अब वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर है।
लखपती बनने वाली महिला ने बताया जब समूह में जुड़े थे तभी से मोमबत्ती बनाने का कार्य कर रहे थे। लेकिन अच्छी तरीके से मोमबत्ती नहीं बना पा रहे थे। निर्मला देवी ने बताया हमने अधिकारियों से आग्रह किया कि हमे अलग से मोमबत्ती बनाने की अच्छी ट्रैनिंग दी जाए। सर लोगों ने हमारा सहयोग किया और कहा तुम्हें हम ट्रेनिंग दिलवा देंगे।
वह आगे कहती हैं कि सर ने rct से अच्छे तरीके से ट्रेनिंग दिलवाया। आगे निर्मला देवी ने कहा ट्रेनिंग के बाद कर्ज लेकर अपने घर पर मोमबत्ती का कार्य करना चालू किया। तरह-तरह के मोमबत्ती बिना कलर के और सभी तरह की कलर की मोमबत्ती हम लोग बनाकर सेल करते हैं खास कर क्रिसमस और दिवाली पर इसकी आमदनी बढ़िया होती है। लगभग 1 लाख तक की आमदनी सालाना मान सकते हैं।
इस दौरान नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होने की मात्र बात से ही निर्मला देवी ने अपने आपको सौभाग्यशाली बताते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया पीएम और सीएम से मिलकर बहुत खुशी होगी। सोनभद्र से सिर्फ हम जा रहे हैं हर जिले से एक-एक जा रहे हैं। पूरे भारत से 16 लोग मात्र जा रहे हैं यह हमारे लिए बहुत खुशी का पल होगा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मला देवी ग्राम बिछई जनपद सोनभद्र की रहने वाली है। जिनका चयन स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण के दौरान विशेष अतिथि के रूप में किया गया। इन्हें लखपति दीदी के रूप में चयनित किया गया है। निर्मला देवी एक बेहतर समूह की महिला है इनके द्वारा कई तरह के रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाई जाती है।
जिनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। साथ ही ईनके द्वारा प्रेरणा कूट कॉर्नर का भी संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से इनकी आमदनी हो रही है। उनके कार्यों में उनके पति भी सहयोग करते हैं देखा जाए तो इनकी वार्षिक आय 1 लाख से ऊपर की है जिस लिए इनका चयन लखपति दीदी के रूप में किया गया है।