Site icon Hindi Dynamite News

एक करोड़ रुपये और रेंज रोवर ने पति को बनाया हैवान: नेशनल खिलाड़ी पर अत्याचार, गाजियाबाद में शादी और थाईलैंड में…

गाजियाबाद की एक नेशनल जूडो-कराटे खिलाड़ी ने पति और दरोगा ससुर समेत चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि दहेज में एक करोड़ रुपये और रेंज रोवर की मांग न पूरी करने पर उसे प्रताड़ित किया गया। थाईलैंड में मारपीट और जबरन गर्भपात करके अत्याचार किया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एक करोड़ रुपये और रेंज रोवर ने पति को बनाया हैवान: नेशनल खिलाड़ी पर अत्याचार, गाजियाबाद में शादी और थाईलैंड में…

Ghaziabad: गाजियाबाद की एक नेशनल जूडो-कराटे खिलाड़ी ने पति और ससुरालियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने कहा कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में एक करोड़ रुपये और रेंज रोवर कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई।

थाईलैंड में टॉर्चर किया

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे थाईलैंड लेकर गया। वहां पति ने बाल पकड़कर घसीटा, बेरहमी से पीटा और न्यूड करके वीडियो बनाए। विरोध करने पर धमकी दी गई कि इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। विदेश में भी पति अन्य लड़कियों से अश्लील चैट करता था, जब इसका विरोध किया तो पीड़िता को कमरे में बंद कर टॉर्चर किया गया।

“तुझ पर एक्शन लूंगा”: उपमुख्यमंत्री ने महिला डिप्टी एसपी को दी धमकी, जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानें क्यों?

दहेज के लालच ने बनाया हैवान

बागपत जिले के खेकड़ा की रहने वाली इस खिलाड़ी ने बताया कि उसने कविनगर के एक युवक से लव मैरिज की थी। बाद में 9 जुलाई 2024 को सामाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई। पिता ने शादी में करीब 60 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन जल्द ही ससुरालियों का असली चेहरा सामने आ गया। पति, सास, ससुर और जेठ ने मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

दो बार करवाया गर्भवात

पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद वह गर्भवती हुई, लेकिन पति ने कमरे में बंद करके जबरन गर्भपात की दवा खिलाई। हालत बिगड़ने के बावजूद उसे डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया। यही सिलसिला दो बार दोहराया गया। दोनों बार उसे जबरन गर्भपात कराना पड़ा।

एनसीआर के सबसे बड़े अपराधी का गाजियाबाद में एनकाउंटर, आठ सालों में 200 से ज्यादा महिलाओं को बनाया शिकार

पत्नी ने यह भी आरोप लगाए

खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि उसके पति के तीन अन्य लड़कियों से अवैध संबंध हैं। इसके सबूत के तौर पर फोटो और चैट उसके पास मौजूद हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने बेरहमी से पिटाई की और उसे अलग किराए के मकान में रख दिया।

अब हुआ मुकदमा दर्ज

22 अगस्त को पीड़िता ने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था। सात दिन तक धरना देने के बाद 29 अगस्त को एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ। इसके बाद गुरुवार को कविनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई।

पीड़िता ने अब तक 12 से अधिक मेडल जीते

नेशनल लेवल पर जूडो-कराटे खेल चुकी इस महिला खिलाड़ी ने अब तक 12 से अधिक मेडल जीते हैं। वह जाट बिरादरी से आती हैं और अपने इलाके में एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में जानी जाती रही हैं।

Exit mobile version