Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरमगर में तेज रफ्तार कार का कहर, MBA छात्राओं को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरमगर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। मुजफ्फरमगर में तेज रफ्तार कार का कहर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरमगर में तेज रफ्तार कार का कहर, MBA छात्राओं को मारी टक्कर

मुजफ्फरनगर: जनपद मे मंगलवार को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर स्कूटी पर जा रही MBA की दो छात्राओं को तेज रफ्तार कार सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार दो युवक भी हादसे में घायल हो गए और उन्हें पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने MBA प्रथम वर्ष की छात्रा संस्कृति शर्मा को मृत घोषित कर दिया। संस्कृति शर्मा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्रा थीं और वे MBA के पहले साल में पढ़ाई कर रही थीं। टक्कर कितनी जोरदार इसका अंदाजा गाड़ी और क्षतिग्रस्त स्कूटी की हालत को देखकर लगाया जा सकता हैं।

घर जाते समय हुआ हादसा

घटना के वक्त, दोनों छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रही थीं। जैसे ही वे भोपा रोड के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर संस्कृति शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी छात्रा आयुषी तोमर की हालत गंभीर है, और उन्हें रेफर कर दिया गया।

13 अप्रैल को भी सड़क हादसे ने छिनी थी दो जिंदगी

सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की जिंदगी छीन ली। ये दर्दनाक हादसा 13 अप्रैल को तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा मार्ग पर लालूखेड़ी के पास शेरा पंजाब ढाबे के निकट हुआ। दोनों दोस्त मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभा यात्रा देखने के बाद अपने घर शामली लौट रहे थे।

तभी रांग साइड से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर तितावी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version