Site icon Hindi Dynamite News

मिलिए ग्रेटर नोएडा में 19 साल की लेडी डॉन से, जिसने पिता की मौत के बाद बनाया कुख्यात लूट गैंग

बिसरख पुलिस ने एक बड़ी लूट का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मिलिए ग्रेटर नोएडा में 19 साल की लेडी डॉन से, जिसने पिता की मौत के बाद बनाया कुख्यात लूट गैंग

ग्रेटर नोएडा: बिसरख पुलिस ने एक बड़ी लूट का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस संगठित गैंग की सरगना महज 19 वर्षीय युवती तनु निकली। जो केवल 12वीं पास है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी दो अन्य युवतियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के पास से गाजियाबाद की लोहा मंडी से लूटा गया करीब 5 टन लोहा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा एक ट्रक, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 70,000 रुपये कैश, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

पिता की मौत के बाद बनी लेडी डॉन

गिरफ्तार युवती तनु के पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने दो नाबालिग भाइयों के साथ धर्म कांटा (वजन कांटा सेंटर) चला रही थी। पुलिस ने बताया कि तनु ने अपने पिता के पुराने परिचित ट्रक चालक मुकेश और अभिषेक के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। धीरे-धीरे उसने एक पूरा गिरोह खड़ा कर लिया। जिसमें सोम (मोबाइल शॉप संचालक), सिमरन, हैप्पी, पंकज और लक्की भी शामिल हो गए।

इस तरह रची गई लूट की योजना

यह गिरोह 11 जून की सुबह सक्रिय हुआ। जब गाजियाबाद की एक लोहा मंडी से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीच रास्ते में रोका गया। ट्रॉली में करीब 5 लाख रुपये कीमत का स्क्रैप लोहा था। आरोपियों ने चालक को बंधक बनाया और सारा माल अपने ट्रक में भर लिया। बाद में चालक को रबूपुरा के पास छोड़ दिया गया।

कैसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश

जब ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने तय स्थान पर नहीं पहुंची तो लोहा मंडी के मालिक ने बिसरख पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस नेटवर्क की मदद से पूरे गैंग को ट्रैक किया। जिसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने क्या कहा?

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि यह गैंग बहुत ही संगठित ढंग से काम कर रहा था। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इसकी कमान एक कम उम्र की युवती के हाथ में थी। पूछताछ में पता चला है कि इससे पहले भी ये लोग छोटी-मोटी चोरी और ठगी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Exit mobile version