जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एक युवती के लापता होने से जुड़े पोस्टर चस्पा किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इन पोस्टरों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे पूरे दिन इलाके में चर्चा का माहौल बना रहा।

मेरठ में युवती के लापता होने के पोस्टर
मेरठ: जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एक युवती के लापता होने से जुड़े पोस्टर चस्पा किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इन पोस्टरों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे पूरे दिन इलाके में चर्चा का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार परतापुर में रैपिड रेल के पिलरों के अलावा दीवारों, टोल प्लाजा, रिठानी, पूठा, दिल्ली–देहरादून बाइपास और दिल्ली रोड पर सैकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में कथित तौर पर ‘अरुण, बिजनौर’ नाम के व्यक्ति ने पूजा को संबोधित करते हुए लिखा है— “पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं।”
इन पोस्टरों में एक विशेष धर्म को लेकर टिप्पणी की गई है। साथ ही बिजनौर के एक स्कूल की प्रधानाचार्य को भी निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
आसपास के लोगों ने पोस्टरों की जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पोस्टर किसने, क्यों और किस उद्देश्य से चस्पा किए हैं।
फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरतते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।