Site icon Hindi Dynamite News

Meerut News: दौराला हाईवे पर भीषण हादसा, टैक्सी ने टैम्पो को मारी टक्कर, दो यात्री गंभीर रूप से घायल

दिल्ली देहरादून हाईवे पर सवारियों से भरे एक टैम्पो को टैक्सी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Meerut News: दौराला हाईवे पर भीषण हादसा, टैक्सी ने टैम्पो को मारी टक्कर, दो यात्री गंभीर रूप से घायल

मेरठ: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सवारियों से भरे एक टैम्पो को तेज रफ्तार टैक्सी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा दौराला क्षेत्र में कुसुम पब्लिक स्कूल के सामने हुआ, जिसके चलते टैम्पो पलटने से बाल-बाल बच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दुर्घटना में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानिए पूरी घटना

दरअसल, हादसा सुबह के समय हुआ, जब मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहा एक टैम्पो सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। टैम्पो में कई यात्री सवार थे, जो अपने रोजाना के कार्यों के लिए सफर कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक टैक्सी कार ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क पर डगमगा गया, लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण यह पलटने से बच गया। इस हादसे में टैम्पो में सवार दो यात्रियों, खतौली निवासी आस मोहम्मद और दौराला के दादरी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार, को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायल सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं सूचना मिलते ही टोल एम्बुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस परटेनर डॉ. एसपी सिंह और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें दौराला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। टोल कर्मियों ने इस घटना की जानकारी तुरंत घायलों के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस घटना के बाद प्रशासन से मांग की जा रही है कि हाईवे पर ट्रैफिक नियमों को और सख्त किया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाई जाए।

Exit mobile version