Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 28 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिये सूची

यूपी के जनपद देवरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में 28 पुलिस कर्मियों का तबादला किया। डाइनामाइट न्यूज़ में देखें पूरी सूची
Post Published By: Tanya Chand
Published:
देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 28 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिये सूची

देवरियाः पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनपद की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते हुए 28 पुलिस कर्मियों का तबादला किया। तबादला एक्सप्रेस में
दो अक्टूबर 2023 को फतेहपुर कांड के बाद अशुंमान श्रीवास्तव ने रुद्रपुर सर्किल का सीओ का कार्यभार संभाला था। उनका भी नाम शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। रुद्रपुर के सीओ अंशुमान श्रीवास्तव को बरहज सर्किल की जिम्मेदारी मिली है। वहीं गैर जनपद से आए नवागत पुलिस उपाधीक्षक हरिराम यादव को रुद्रपुर सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। आठ दारोगा को भी बदला गया है। चौकी प्रभारी पथरदेवा शैलेष कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य को चौकी प्रभारी तरकुलहां बनाया गया है। इसके अलावा 18 अन्य पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

यहां देखें पूरी सूची

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक अंशुमन श्रीवास्तव का थाना रूद्रपुर से बरहज में तबादला कर दिया है। वहीं, हरि राम यादव को थाना नवागंतुक से रूद्रपुर में भेजा दिया है। उप निरीक्षक शैलेप कुमार और केशव कुमार मौर्य को थाना तरकुलवा से पुलिस लाइन में भेज दिया है। ऐसे ही उप निरीक्षक केशव कुमार मौर्य का थाना मदनपुर से पुलिस लाइन के लिए तबादला हो गया है।

उप निरीक्षक रामप्यारे सिंह को पुलिस लाइन से थाना मदनपुर में भेज दिया है। वहीं, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण पाण्डेय का थाना खुखुन्दू और विवेक यादव को थाना कोतवाली में ट्रांसफर हुआ है। बता दें कि उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुशवाहा को एसएसआई थाना श्रीरामपुर और रविन्द्र सिंह को एसएसआई थाना लार में भेजा गया है।

हेड कांस्टेबल और सिपाहियों का भी हुआ तबादला
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस फेरबदल के दौरान हेड कांस्टेबल और कई सिपाहियों का भी तबादला किया है। बताते चलें कि हेड कांस्टेबल अवधेश चौधरी को थाना मदनपुर से पुलिस लाइन, धनन्जय सिंह और धनन्जय सिंह को पुलिस लाइन से थाना मदनपुर ट्रांसफर कर दिया है।

कांस्टेबल की सूची में दीपक गौड़, अरमान अंसारी, चन्दन कुमार गौड़, राजकुमार, चंचल यादव और विशाल जायसवाल को थाना मदनपुर से पुलिस लाइन में भेज दिया है। वहीं, कांस्टेबल विश्व भारती, अंकित पाण्डेय, सचिन कुमार, अनूप और अमित यादव का तबादला पुलिस लाइन से थाना मदनपुर हो गया है। ऐसे में सिपाही इस्तियाक हुसैन का ट्रांसफर थाना कोतवाली हो गया है, पहले यह पुलिस लाइन में थे।

कांस्टेबल गुलशन सोनकर को थाना बघौचघाट से थाना कोतवाली भेज दिया है। वहीं सिपाही सोनू यादव का प्रधान लिपिक कार्यालय से थाना बघौचघाट में ट्रांसफर हो गया है। श्यामकुंवर का तबादला पुलिस लाइन से थाना सलेमपुर हो गया है।

 

 

Exit mobile version