Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में बड़ा हादसा, रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसने से 5 मजदूर दबे, जाने पूरा अपडेट

हरदोई में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसकने से पांच मजदूर दब गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
हरदोई में बड़ा हादसा, रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धसने से 5 मजदूर दबे, जाने पूरा अपडेट

हरदोई: जनपद के कछौना थाना इलाके में रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास की मिट्टी धसकने से एक बड़ा हादसा हो गया और इसमें पांच मजदूर दब गए।

हादसा कछौना थाना इलाके के सुठेना रेलवे फाटक के पास हुआ हैं। यहां पर रेलवे का अंडरपास बनाया जा रहा है जिसमे मजदूर लगे हुए है। इसी में मजदूर काम कर रहे थे अचानक मिट्टी धसक गयी। इसमे 5 मजदूर दब गये जिससे हड़कम्प मच गया।हादसे में 50 वर्षीय हरी निषाद की मौके पर मौत हो गई। वह औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के रोहली गांव के रहने वाले थे। सोनू, दिव्यांशु, पिंटू और सरल नामक चार अन्य मजदूर घायल हुए हैं। ये सभी सुठेना के रहने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पोकलैंड मशीन से मिट्टी हटाकर चार मजदूरों को निकाल लिया गया जबकि एक की मौत हो गई उसका शव निकल गया। चार जो मजदूर जख्मी है उनका इलाज कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक जनपद औरैया का रहने वाला है।

आनन फानन में पोकलैंड मशीन लगाकर करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। घटना में जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के गांव रोहली निवासी हरि 55 पुत्र छेदीलाल की मौत हो गयी। जबकि घटना में सुठेना थाना कछौना निवासी शरन, सोनू दिव्यांशु व पिंटू घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के गांव के ही साथी विजय ने बताया कि मृतक 3 भाइयों में दूसरे स्थान का है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। फिलहाल हादसे पर रेलवे के जिम्मेदार लोगों ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया है।

पोकलैंड मशीन से निकाला गया

जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण मिट्टी पहले से नम थी। इसके बावजूद ठेकेदार ने काम जारी रखा। दोपहर में अचानक मिट्टी धंस गई। जेसीबी और पोकलैंड मशीन की मदद से दबे हुए मजदूरों को निकाला गया। बचाव कार्य के दौरान पोकलैंड मशीन से मृतक के हाथ-पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Exit mobile version