Mainpuri: मैनपुरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल, ओम साई हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे एक शख्स के साथ जो हुआ, उसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। परिवार का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद एक झोलाछाप डॉक्टर की कथित लापरवाही के कारण व्यक्ति का हाथ काटना पड़ा।
पैसों के लालच में किया गलत इलाज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति कुछ दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था। हादसे में उसके हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उसे तुरंत ओम साई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने विशेषज्ञता का दावा करते हुए ऑपरेशन का भरोसा दिलाया। परिवार के मुताबिक, डॉक्टर ने पैसे के लालच में बिना किसी जांच या सर्जिकल योग्यता के पूरे हाथ पर बड़े-बड़े टांके लगा दिए। ऑपरेशन के बाद दर्द और सूजन लगातार बढ़ती गई, लेकिन डॉक्टर हर बार अतिरिक्त पैसे मांगते रहे और यही कहते रहे कि सब ठीक हो जाएगा।
Gorakhpur: बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान का टीन शेड चकनाचूर, व्यापारियों में आक्रोश
हाथ में बढ़ता गया संक्रमण
परिवार का आरोप है कि अगले पांच दिनों में पीड़ित की हालत बिगड़ती चली गई। हाथ में संक्रमण बढ़ने लगा और धीरे-धीरे पूरा हिस्सा सड़ने लगा। लगातार दर्द से तड़पते युवक की स्थिति तब और खराब हुई जब डॉक्टर ने इलाज की आड़ में लाखों रुपये वसूल लिए, लेकिन हालात को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया।
हाथ काटना ही एकमात्र विकल्प
स्थिति गंभीर होती देख परिजन युवक को आगरा के एक बड़े अस्पताल ले गए। वहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हाथ देखते ही बताया कि ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया था और अब संक्रमण बढ़ जाने के कारण हाथ काटना ही एकमात्र विकल्प बचा है। परिवार इस खबर से टूट गया, लेकिन मजबूरन सर्जरी करानी पड़ी।
Gorakhpur News: रामजानकी मार्ग पर अधूरे डिवाइडर बने हादसों का सबब, निर्माण एजेंसी बनी मूकदर्शक
बुरी तरह टूटा परिवार
इस दर्दनाक घटना ने पीड़ित परिवार को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है। परिवार का कहना है कि इलाज पर खर्च हुए भारी धन के कारण घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। युवक की बेटी का तय रिश्ता भी दहेज और खर्चों की वजह से टूट गया। अब पूरा परिवार न्याय मांग रहा है।
परिवार ने झोलाछाप डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का दावा है कि आरोपी डॉक्टर पहले भी विवादों में रह चुका है, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई न होने के कारण उसने इलाज के नाम पर मनमानी जारी रखी। परिवार ने अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

