Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: एआरटीओ ऑफिस में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, चार संदिग्ध गिरफ्तार

डीएम को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में देखकर पूरे परिसर में मचा हड़कंप, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Mainpuri News: एआरटीओ ऑफिस में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, चार संदिग्ध गिरफ्तार

मैनपुरी: जिले के एआरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीएम को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में देखकर पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति की तैनाती या कार्य निषिद्ध है। इसी आदेश की अनुपालना की जांच को लेकर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह स्वयं एआरटीओ ऑफिस पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी पाए जाने पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा चारों से गहन पूछताछ की जा रही है।

नागरिकों की समस्याएं

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में आए आम नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। लोगों ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में कार्य समय पर नहीं हो रहे और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मौके पर ही प्रार्थना पत्र मंगवाए और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता के कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

नियमित रूप से औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शासन की मंशा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बनी रहे और आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य से वे नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हैं।

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता को सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है और उसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर इसी तरह से सभी विभागों में औचक निरीक्षण समय – समय पर किया जाए तो व्यवस्थाएं सुचारु रुप से चलती रहेंगी। विभागों की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रहेंगी। आम जनता को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिन सुविधाओं का उनको अधिकार है उन्हें मिल सके।

Exit mobile version