Mainpuri Crime: मैनपुरी में इंसानियत को तार-तार करता अपराध, सनसनीखेज मामला

मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के हवेलियां गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। दो शिकारियों ने अवैध तमंचे से गोली मारकर मोर को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 January 2026, 2:23 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के हवेलियां गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। दो शिकारियों ने अवैध तमंचे से गोली मारकर मोर को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

यह है पूरा मामला 

सूचना पर एलाऊ पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय और सुमित के रूप में हुई है, जो जिला फर्रुखाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।

Codeine Cough Syrup Case: सोनभद्र में फिर चर्चा में आया कोडिन कफ सिरप का मामला, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने सुबह खेतों के पास मोर को घायल अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि उसे गोली मारी गई है। कुछ ही देर में मोर की मौत हो गई। राष्ट्रीय पक्षी की हत्या की खबर फैलते ही गांव में भारी रोष देखा गया। ग्रामीणों ने वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृत मोर को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वाराणसी से लखनऊ तक बढ़ेगी सियासी तपिश, माघ मेला छोड़ते ही शंकराचार्य देंगे सरकार को चौंकाने वाला अल्टीमेटम

थाना प्रभारी एलाऊ का कहना है कि वन्यजीवों के शिकार और अवैध हथियार रखने के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Raebareli News: नशे में वाहन चलाने वालों पर चला प्रवर्तन विभाग का डंडा, जानिये पूरा अपडेट

इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अवैध शिकार पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 31 January 2026, 2:23 PM IST