Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: नाबालिग अपहरण का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, हरियाणा-राजस्थान में लड़कियों की करता था तस्करी

गोरखपुर में पिपराईच पुलिस ने मुठभेड़ में नाबालिग अपहरण मामले के मुख्य आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया। आरोपी लड़कियों की तस्करी में संलिप्त था, पूछताछ जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Gorakhpur News: नाबालिग अपहरण का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, हरियाणा-राजस्थान में लड़कियों की करता था तस्करी

Gorakhpur: पिपराईच पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित मोहर्रम उर्फ राहुल को रविवार सुबह मुठभेड़ में धर दबोचा। बता दें कि निचलौल, महाराजगंज निवासी मोहर्रम उर्फ राहुल लड़कियों को बहला-फुसलाकर हरियाणा और राजस्थान भेजने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े जाने से बचने के लिए उसने पुलिसकर्मी की सरकारी रायफल छीनकर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये है पूरा मामला
29 मार्च 2025 की रात एक महिला राधा ने वादिनी की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। 4 जुलाई को पिपराईच थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान राधा समेत बागचंद प्रजापति, सरवन पुरी और सनी सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल फरार चल रहा था।

पुलिस को घुमराह कर रहा था आरोपी
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोहर्रम महाराजगंज के निचलौल में अपहृत लड़कियों को कहां रखा जाता है, इसकी जानकारी देने के नाम पर पुलिस को घुमाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच उसने पुलिसकर्मी की सरकारी रायफल छीनकर फायर कर दिया और भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लगी और मौके पर दबोच लिया गया।

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
हरियाणा-राजस्थान में लड़कियों की सप्लाई करता था
पूछताछ में मोहर्रम ने कबूला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़कियों को निचलौल में इकठ्ठा करता था और फिर हरियाणा व राजस्थान में बेचने के लिए सप्लाई करता था। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी कड़ी को खंगाल रही है।

कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी असलहा लूटकर पुलिस पर फायरिंग करने, आत्महत्या का प्रयास, भागने की कोशिश समेत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले उस पर नाबालिग अपहरण के केस में मुकदमा दर्ज है।

टीम ने दिखाई सक्रियता
थानाध्यक्ष पिपराईच पुरुषोत्तम आनंद सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ज्योति नारायण तिवारी, महिला उपनिरीक्षक शिखा जायसवाल, कांस्टेबल शाहिद खां, राकेश यादव, सोहन राजभर, अंकित यादव और सुनील यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसएसपी ने दी चेतावनी
एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version