Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Waterlogging: मानसून बना आफत! सड़कों पर जलभराव से ग्रामीण बेहाल

गांव की बदहाल, कीचड़ भरी सड़कों और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी संजय राज और जैकी इसराइल के नेतृत्व में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Waterlogging: मानसून बना आफत! सड़कों पर जलभराव से ग्रामीण बेहाल

Maharajganj: महाराजगंज के विकास खंड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर एक बार फिर स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा में है। गांव की बदहाल, कीचड़ भरी सड़कों और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी संजय राज और जैकी इसराइल के नेतृत्व में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम सभा के टोला लक्ष्मी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश के समय जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों में पानी भर जाता है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस वजह से ग्रामीणों को न केवल आवाजाही में कठिनाई हो रही है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। इससे लोगों को दुश्वारियां हो रही हैं। वहीं सर्विस लेन भी तालाब नजर आ रहा है।

ग्रामीणों का प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से सड़क निर्माण और नालियों के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिम्मेदार हमेशा पल्ला झाड़ लेते हैं।इस समस्या को लेकर गांव के जमीर खान, रहीस, सोहराब, गोरख यादव, हरिहर, शाहरुख खान, मतिउल्लाह, जेकी, गुलाम नबी, नईम, आज़ाद, आलम, सलमान, इब्राहिम सहित दर्जनों लोगों ने संजय राज एवं जैकी इसराइल के साथ मिलकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। और गांव पर उग्र प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि वर्षों से लंबित इन बुनियादी समस्याओं का जल्द समाधान होगा और ग्राम सभा गोपालपुर को एक बेहतर दिशा मिलेगी। जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम और बेहतर होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज में मानसून की पहली बारिश में प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। बारिश शुरू होते ही कस्बे और आस-पास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। नालियों की सफाई समय पर न होने के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से नालियों की नियमित सफाई की मांग की है। साथ ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की गुहार लगाई है। युवा समाजसेवी संजय राज और जैकी इसराइल के नेतृत्व में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं।

Exit mobile version