Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: रोहिनी नदी के किनारे बन रहे बंधे को लेकर उठे सवाल, पैमाईश शुरू, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में रोहिनी नदी किनारे बन रहे बंधे को लेकर गंभीर आरोप सामने आये हैं, जिसके बाद पैमाईश शुरू करा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
महराजगंज: रोहिनी नदी के किनारे बन रहे बंधे को लेकर उठे सवाल, पैमाईश शुरू, जानिये पूरा मामला

नौतनवां (महराजगंज): जनपद में बारिश और बाढ़ से बचाव की तैयारियों के बीच नौतनवां तहसील के ग्राम पंचायत महदेईया में रोहिनी नदी किनारे स्थित जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। इस जमीन पर यहां नदी के किनारे बांध का निर्माण हो रहा है। बांध निर्माण के बीच कोइली नामक महिला ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र के जरिए सिंचाई विभाग पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक महिला की जमीन राजस्व रिकॉर्ड में आराजी संख्या 887 पर दर्ज है। इस भूमि का रकबा 0.097 हेक्टेयर है। सिंचाई विभाग इस जमीन पर बांध का निर्माण कार्य कर रहा है। बांध के निर्माण कार्य के बीच सामने आये इस गंभीर आरोप के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

पीड़िता महिला कोइली ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने निर्माण कार्य का विरोध किया तो सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने उसे धमकी दी। जूनियर इंजीनियर ने कहा कि यह सरकारी कार्य है। इसमें बाधा डालना ठीक नहीं है। यही नहीं महिला का आरोप है कि इंजीनियर ने इसका विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी।

महिला ने तहसील के समाधान दिवस में अधिकारियों से मदद मांगी है। उसकी मांग है कि भूमि का राजस्व पैमाइश होने तक निर्माण कार्य रोका जाए। साथ ही उसने प्रशासन से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है।

उपजिलाधिकारी का बयान
उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। वे जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

महिला की इन गंभीर शिकायतों के बाद देखने वाली बात ये होगी कि आखिर प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Exit mobile version