Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Published:
Maharajganj News: स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, कुछ दिन पहले हुई स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज के साथ-साथ पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार भोर में लगभग 3:45 बजे भिटौली थाना क्षेत्र के अगया नहर पटरी के पास अमवा भैंसी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उसी क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरविंद उर्फ बड़कू और अनूप राजभर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों गोरखपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों धर्मपुर में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल लूट और फायरिंग में किया गया था।

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पूछताछ में कुछ और नामों के सामने आने की संभावना है, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। लोग पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घायल बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Exit mobile version