Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime: धानी बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज के धानी बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime: धानी बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: जनपद के धानी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब 20 वर्षीय महिला ज्योति पत्नी रिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सीओ फरेंदा दीपशिखा वर्मा और नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धानी चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। हालांकि,अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

बताया जा रहा है कि ज्योति की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व रिंकू से हुई थी। शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी साथ में रह रहे थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना के पीछे कारणों को जानने के लिए पुलिस द्वारा परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका की मौत

जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी एक युवक और किशोरी का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बुधवार सुबह सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास मिला। मृतकों की पहचान मंजेश जायसवाल (22 वर्ष) और अमृता शर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के गांव में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजेश जायसवाल अपने गांव बसहिया खुर्द में रहता था और श्यामदेउरवा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। वहीं, किशोरी अमृता शर्मा हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के घर आमने-सामने हैं और उनके बीच प्रेम संबंध थे।

Exit mobile version