Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime: महिलाओं से आभूषण लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, 30 से अधिक मुकदमों में था वांछित

घरेलू महिलाओं से धोखे में रख कर ज्वेलरी लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime: महिलाओं से आभूषण लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, 30 से अधिक मुकदमों में था वांछित

महराजगंज: जनपद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके आभूषण हड़पने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई है, जिसमें थाना घुघली की पुलिस टीम, SOG तथा स्वाट की संयुक्त कार्रवाई शामिल रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई को थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम भुवना में एक महिला से छलपूर्वक कान के टप्स, मंगलसूत्र का लॉकेट, नाक की कील आदि लेकर आरोपी फरार हो गया था। इस संबंध में थाना घुघली में मुकदमा अपराध संख्या 193/2025 धारा 318(2) BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया था।

लगातार छानबीन के बाद पुलिस को आज यानी 2 जून को एक बड़ी सफलता मिली जब सूचना के आधार पर ग्राम बरवा खुर्द के पास नहर के किनारे से सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी (उम्र करीब 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से थुन्ही बाजार, थाना झगहा, जनपद गोरखपुर का निवासी है और वर्तमान में ग्राम पड़री, थाना हाटा, जनपद कुशीनगर में रह रहा था।

पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त व छीने गए आभूषण बरामद किए हैं, जिनमें पीली धातु की अंगूठी, झुमके की जोड़ी, चेन, मंगलसूत्र का लॉकेट, नाक की कील, कान के टप्स और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पर पूर्व में कुल 30 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, देवरिया, संतकबीरनगर और वाराणसी जैसे जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें लूट, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जनपद की पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त टीम की तत्परता और कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे एक प्रशंसनीय उपलब्धि बताया है। 30 मामलों में वांछित बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम देकर महिलाओं से ठगी और लूट कर रहा था तभी पुलिसियां कार्रवाई को हर तरफ सराहा जा रहा हैं।

Exit mobile version