Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Clash: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक गंभीर रूप से घायल

महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुवनी बाजार में मंगलवार को पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट और खूनी संघर्ष तक पहुंच गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Clash: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक गंभीर रूप से घायल

Maharajganj: महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुवनी बाजार में मंगलवार को पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट और खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। इस झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर से काफी मात्रा में खून बहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मधुवनी बाजार निवासी गणेश मद्धेशिया अपने पिता रामकिशन मद्धेशिया से पारिवारिक जमीन से जुड़े विवाद पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही अर्जुन मद्धेशिया उर्फ पट्टू वहां आ पहुंचे। दोनों के बीच पहले से जमीनी रंजिश चली आ रही थी। मौके की नज़ाकत देखते हुए मामूली बातचीत तेज बहस में बदल गई और आरोप है कि अर्जुन ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

विवाद इस कदर बढ़ा कि हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान गणेश को गंभीर रूप से सिर में चोट आई और वह लहूलुहान हो गया। परिवार और स्थानीय लोगों की मदद से वह किसी तरह चौक थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में चौक थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता से मिले, तो उन्होंने बताया, “हमें पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version