Maharajganj Accident: महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ा ट्रक बना पति-पत्नी के लिए काल

महराजगंज में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है, जहां सिसवा से बुढ़ाडीह जा रहे पति पत्नी अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गये। सुसराल से वापस अपने घर जाते वक्त सड़क पर खड़ा एक ट्रक पति-पत्नी के लिए काल बन गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 November 2025, 11:00 PM IST

Maharajganj: महराजगंज में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है, जहां सिसवा से बुढ़ाडीह जा रहे पति पत्नी अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गये। सुसराल से वापस अपने घर जाते वक्त सड़क पर खड़ा एक ट्रक पति-पत्नी के लिए काल बन गया।

कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ढाला के पास खड़े ट्रक मे तेज गति से जा रही बाइक सवार के टकराने से पत्नी पत्नी की मौत हो गईं। दोनों अपने ससुराल से घर वापस जा रहे थे जानकारी के अनुसार ग्राम बुढ़ाडीह निवासी बीरबल 46 अपने पत्नी शीला 42 के साथ अपने ससुराल असमन छपरा से अपने घर जा रहे थे, जैसे ही सबयां ढाला पहुंचे तभी सामने खड़े ट्रक मे अनियंत्रित हो कर घुस गये। घटना स्थल पर बाइक सवार की मौत हो गईं और महिला को स्थानीय लोगों के मदद से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महिला शीला की मौत हो गईं।

Maharajganj News: सीएम युवा योजना में लापरवाही पर भड़के महराजगंज DM, बैंकों को 7 दिन की अल्टीमेटम

मृतक के पुत्र विशाल ने बताया कि उसके माता पिता बुधवार की सुबह अपने ससुराल छपरा घूमने के लिये आये थे शाम को खाना खा के घर वापस हो रहे थे तभी ये दर्दनाक घटना हो गया।

Maharajganj News: DM ने किसान गोष्ठी में अहम मुद्दों पर की बातचीत, इन बातों पर दिया जोर

इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 19 November 2025, 11:00 PM IST