प्रयागराज में मकर सक्रांति से ठीक पहले माघ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये है। शुरुआती जांच में आग की घटना की वजह भी सामने आई है।

माघ मेला क्षेत्र में कैसे लगी आग?
Prayagraj: माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को भीषण आग की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये। मकर सक्रांति से ठीक पहले माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में भीषण आग घटना ने फायर सेफ्टी के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। आग के असली कारणों को जानने के लिये फायर डिपार्टेमेंट समेत संबंधित विभाग और अधिकारी जांच में जुट गये हैं।
आग लगने की इस घटना में 20 दुकाने जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिविर में लगे बिजली के तारों में अचानक स्पार्किंग हुई, जिसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। हालांकि प्रशासन की ओर से आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है।
आग की सूचना मिलते ही मेला प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई कर आग को अन्य सेक्टरों में फैलने से रोक लिया।
नारायण शुक्ला धाम शिविर में कुल करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें लगभग 50 कल्पवासी ठहरे हुए थे। आग लगते ही लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते शिविर खाली कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सभी कल्पवासी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद मेला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रही। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।