Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण

लखनऊ में गोखले मार्ग पर बनी सूर्या स्क्वायर सोसाईटी इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। सूर्या स्क्वायर सोसाईटी में लगे सोलर रूफटॉप प्लांट ने यहां रहने वालों के हर महीने भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा दिला दिया है जो सभी के लिए उदाहरण बनकर सामने आ रही हैं। 

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 3:25 AM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोखले मार्ग पर बनी सूर्या स्क्वायर सोसाईटी इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। सूर्या स्क्वायर सोसाईटी में लगे सोलर रूफटॉप प्लांट ने यहां रहने वालों के हर महीने भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा दिला दिया है जो सभी के लिए उदाहरण बनकर सामने आ रही हैं।

ढाई लाख सालाना की बचत

यूपीनेडा के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर सोलर रूफटॉप प्लांट का निरीक्षण किया। बताते चले कि इस प्लांट की स्थापना सितंबर माह में पूर्ण हुई, विगत तीन माह में 15 से 20 हजार प्रतिमाह की कमी दर्ज की गई है। इसकी कुल क्षमता 15 किलोवाट है जिससे सोसायटी की लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए सालाना की बिजली बिल में बचत होगी। उक्त योजना में सोसायटी को 2 लाख 70 हजार रुपए की सब्सिडी ( छूट) भी भारत सरकार से प्राप्त हुई है।

Lucknow Crime: पारा थाना क्षेत्र में सनकी आशिक की हैवानियत, घर में घुसकर युवती को मारी गोली

भारत सरकार द्वारा अधिकतम 500 किलोवाट सोलर रूफटोप की स्थापना पर रूपए 18000/- प्रति किलोवाट की दर से 90 लाख रुपए तक सोसायटी को प्रदान किया जाता है।

यूपीनेडा के निदेशक ने किया निरीक्षण

योजना का ऐसे होगा विस्तार

निदेशक नेडा ने बताया कि प्रारंभिक चरण में लखनऊ नगर के सभी आवासीय सोसाइटियों को चिन्हित करके सोलर प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कालांतर में प्रदेश के अन्य बड़े नगरों की हाई राइज भवनों में भी सोलर प्लांट लगाए जाने की कार्ययोजना है।

Lucknow University में एडमिशन में किसे मिलता है ज्यादा फायदा? जानिए पूरी वेटेज पॉलिसी

ये लोग रहे मौजूद

सोलर प्लांट के निरीक्षण के समय सोसाइटी की पदाधिकारी वारालिका दूबे, नेडा के अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, आरएमआई से एस डी दूबे उपकारी नाथ एवं कमलेश सिंह यादव उपस्थित रहे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 3:25 AM IST